What is blogger
क्या आप जानते हैं BLOGGING क्या है What Is Blogging in Hindi?
दोस्तों कैसे हैं आप !!! मैं आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूँ आपके और हमारे Make Money Online का Platform Guruji Tips पर. मुझे पूरा उम्मीद है इस वेबसाइट पर लिखा सभी Post आपको जरूर पसंद आया होगा. लेकिन यदि आपको किसी Post में कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो आप उस पोस्ट के Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Bloggingके बारें में Blogging क्या है What is Blogging ? हमने यह तो जान लिया कि
लेकिन क्या आप जानते हैं Blogging क्या है ? शायद कुछ Readers को जरूर पता होगा. जिन्हें पता है वो अपना Answer Comment Box के माध्यम से बताए और जिन्हें नहीं पता है वो बने रहिये हमारे साथ.
Blog का मतलब होता है, Writing ( किसी Niche या किसी Topic के बारें में लिखना )
Blog एक Online Journal होता है जहाँ Blogger अपने Personal, Professional Experience या अपने Achievements को Virtual World के साथ Share करता है.
Blog एक Online Platform है जहाँ Blogger अपने Ideas, Passion, Hobby, Thoughts, Lifestyle को दुनिया के साथ Share करता है.
Note: यदि हम संक्षेप में कहना चाहे तो Blog एक Website है, जहाँ Blogger अपने Daily Life को Update करता है.
Blogging को जानने के क्रम में हम तीन नए Word के बारें में जाने.
- BLOG: यह एक Online Dairy है.
- BLOGGER : जो Person Blog Update करता है, जिसका Blog है, वह Blogger कहलाता है.
- BLOGGING : Blog पर लिखने के काम को Blogging कहते है.
Blogging क्यूँ करना चाहिए?
Blogging क्यूँ करना चाहिए ? यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है उनके लिए जो अपना BLOG Start करना चाहते है या Blogger बनना चाहते है. आज के इस Virtual World में Internet के Uses में ऐसी क्रन्ति आई है कि India में America के बराबर Internet का इस्तेमाल हो रहा है. वही हर इंसान के पास न कुछ Positive Ideas जरूर होता है और Internet एक ऐसा माध्यम है जिसके मदद से वो अपने Ideas को दुनिया के साथ share कर सकता है. लेकिन आप में से कुछ जरूर कहेंगे की हम क्यूँ अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Share करें ? लेकिन मेरा एक Strong Believe है कि आप Social Media के माध्यम से अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Internet पर Share करते हैं. मेरा कहने का मतलब सिर्फ इतना है की आप भी Blogging करते हैं लेकिन आपका तरीका अलग है. एक प्रश्न और क्या Social Media आपको Pay करता है ? लेकिन यदि आप अपना Blog बना कर उस पर अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Share करेंगे तो आप कुछ Earning भी कर सकते हैं. अपना Blog बनाने के लिए यहाँ Click करें.
कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानना चाहिए :
- Blogging आप किसी भी Topic पर कर सकते हैं.
- Blogging की शुरुआत हमेशा Single Niche करनी चाहिए.
- हमेशा Series Post लखने का कोशिश करें.
- शुरुआत में पैसे की जगह Traffic पर ज्यादा ध्यान दें.
- Traffic के लिए Social Media Profile पर जरूर शेयर करें.
- पोस्ट Daily करें.
You may also read :
उम्मीद करता हूँ कि अब आपको Blogging जरूर समझ में आ गुआ होगा लेकिन यदि कोई परेशानी हो तो Comment Box में Comment कर आप पूछ सकते हैं. Post अच्छा लगा हो तो इसे अपने Social Media Profile पर जरूर share Karen.
People may search : What is Blogging in Hindi, Blogging Kya hai, Blogging kaise kare, blog kaise banaye, Blog se paisa kaise kamaye, Online kaise kamaye.
Sir mera mam sunil h. Sir. Maine abhi blogging ke bhare me padh rha tha. Mujhe apki sari information blogging ki samajh aai. Sir kya mai hindi lengvage me blogging start kr skta hu. Plss baiye sirrr..
Thanks sir
it’s a very good post I ever saw in the Hindi language.
thanks
Aapke sare Post bahut hi useful aur bahut hi acche hai .
My quest.
Mera Adsense 3 baar disapproved hua hai iski wajah kya ho sakti hai aap mera blog visit kar ke bata sakte hai ????
ckworld701.com