वर्डप्रेस क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं -What is WordPress in Hindi




himanshu kumar technology
वर्डप्रेस क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं –What is Wordpress in Hindi
वर्डप्रेस अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में जानते हैं या इसके बारे में आपको बेसिक नॉलेज है तो आपने यह नाम वर्डप्रेस और ब्लॉगर जरुर सुना होगा |


वर्डप्रेस क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं –What is WordPress in Hindi

जिस तरह मोबाइल में इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोग फेसबुक के बारे में जानते हैं उसी तरह वेबसाइट के बारे में नॉलेज रखने वाले लगभग सभी यूजर वर्डप्रेस के बारे में भी जानते है और इसका नाम उन्होंने कभी किसी के द्वारा या फिर दूसरे माध्यम से जानते ही हैं | तो आइये जानते हैं कि वर्डप्रेस क्या है और क्यों ये इतना ज्यादा पोपुलर है और इसका की इस्तेमाल है ?
वर्डप्रेस एक बहुत ही पावरफुल ओपन सोर्स CMS यानि content management system सॉफ्टवेयर है | इसे Matt Mullenweg ने बनाया था और इसे सभी लोगो को लिए ओपन सोर्स के रूप में बिलकुल फ्री में 27 May 2003 को लौंच किया गया था | यह Php और MySQL में लिखा गया है | वर्डप्रेस की तरह कई और भी दूसरें ओपन सोर्स फ्री CMS है जैसे: Joomla, Drupal, Jekyll, Tumblr. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा पोपुलर और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला CMS वर्डप्रेस (WordPress) है |



Gutenberg « WordPress CodexWordPress introduction

ओपन सोर्स का उपयोग करके लोग वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं | आज से कुछ साल पहले की बात करें तो हमारे पास इस तरह के cms यानि ओपन सोर्स बना बनाया content management system सिस्टम नही था | उसे समय अगर हमें कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की जरुरत होती थी तो हमें खुद का पहले content management system बना कर उस पर वेबसाइट तैयार करना पड़ता था | जिसमें काफी समय लगता था | लेकिन आज ऐसा नही है अब आपको इन्टरनेट पर कई तरह के फ्री content management system मिल जाता हैं, जिनका उपयोग करके बहुत जल्दी अपना वेबसाइट या ब्लॉग तैयार कर सकते हैं | इन CMS का उपयोग करके आप किसी भी तरह के वेबसाइट या ब्लॉग बहुत जल्दी बना सकते हैं | वर्डप्रेस को सबसे ज्यादा लोग इसलिए उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर है और इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है इसके साथ ही इसमें अपडेट भी भी बहुत जल्द आते रहते है और इस पर बहुत सारे डेवलपर्स भी काम करते हैं | आज वर्डप्रेस दुनिया का नंबर एक CMS यानि content management system है | वर्डप्रेस उपयोग करने के लिए आपको PHP सर्वर चाहिए होता है क्योंकि वर्डप्रेस php बना बना हुआ है | वर्डप्रेस पर साईट आप अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज करके भी बना सकते हैं | wordpress  लगभग 74.6 Billion वेबसाइट में उपयोग हो रहा है | इस पर लगभग 36000 + प्लुगिंस है और 1000+ थीम है | बहुत से ब्लॉगर वर्डप्रेस का उपयोग ब्लॉग बनाने के लिए भी करते हैं | ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे अच्छा ऑप्शन है

Comments

Popular posts from this blog

What is blogger

(GB WhatsApp)